Case filed against youth for posting objectionable on social media, आपत्तिजनक पोस्ट
हल्द्वानी, 13 अगस्त 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाइन नम्बर-8 वनभुलपुरा निवासी शहजाद खान (35) पुत्र खलीक अहमद ने अपने फेसबुक वॉल पर धर्म विशेष के विरूद्ध पोस्ट की थी और कुछ अन्य आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी.
पुलिस ने उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ वनभुलपुरा थाने में धारा 295(A) भादवि के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले में प्रर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
कैबिनेट बैठक: 23 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड का विधानसभा सत्र, पढ़ें कैबिनेट के अन्य फैसले
थानाध्यक्ष सुशील ने बताया कि आरोपी जनरेटर रिपेयरिंग का कार्य करता है. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई भी भड़काऊ बयान या आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर माॅनिटरिंग की जा रही है. इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग— आफत की बारिश, नदी में बहने से आईटीबीपी के जवान की मौत
अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे