कैबिनेट बैठक: 23 सितंबर से शुरू होगा उत्तराखंड का विधानसभा सत्र, पढ़ें कैबिनेट के अन्य फैसले

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

कैबिनेट बैठक, Uttarakhand assembly session will begin on September 23

Screenshot-5

देहरादून, 13 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी.

holy-ange-school

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में कुल 14 प्रस्ताव आए. जिसमें 13 फैसलों को मंजूरी दी गई.

ezgif-1-436a9efdef

कैबिनेट बैठक में 23, 24 और 25 सितंबर को विधानसभा सत्र करने का निर्णय लिया गया. जो देहरादून में आहूत किया जाएगा.

इसके अलावा हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि गढ़वाल के कुलपति के कार्यकाल की अवधि 65 साल से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी है. लेकिन पुनर्नियुक्ति नहीं हो पाएगी.

कैबिनेट बैठक के अन्य बड़े फैसले—  

—उत्तराखंड में यौन उत्पीड़न व अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सरकार मुआवजा देगी
—विधायकों के वेतन-भत्तों में कटौती के लिए अध्यादेश आएगा, वेतन के साथ सचिवीय और विधानसभा क्षेत्र भत्ते में 30 फीसदी की कटौती होगी
—जौनसार बावर के लोगों को भी वर्ग चार की भूमि पर मालिकाना हक मिलेगा
—सौंग और जमरानी बांध के लिए पीआईयू गठन को मंजूरी, 143 पदों का ढांचा मंजूर, 32 अन्य पदों को मंजूरी, 112 अतिरिक्त पदों के प्रस्ताव भी कैबिनेट ने मंजूर किया।
-हाईकोर्ट के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश और न्यायधीशों के सेवक और मिनिस्ट्रीयल भत्ते में सात साल बाद बढ़ोतरी. दोनों मदों में मुख्य न्यायाधीश को अब 30 हजार और न्यायाधीशों को 25 हजार रुपये भत्ता मिलेगा.
-लघु सिंचाई में जेई से वसूली नहीं होगी. निधन हो जाने के बाद अब वसूली की बकाया 4.80 लाख की राशि बट्टे खाते में जाएगी.

Joinsub_watsapp