Zomato ने लिया बड़ा फैसला, अपनी इस सर्विस को देशभर में किया बंद

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी हाइपरलोकल प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को निलंबित कर दिया है। Xtreme ऐप को कंपनी ने गूगल…

Zomato

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी हाइपरलोकल प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को निलंबित कर दिया है। Xtreme ऐप को कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर से भी हटा दिया है।

बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में जोमैटो ने यह सर्विस शुरू की थी। Xtreme को लगभग उन सभी 750-800 शहरों में लॉन्च किया गया जहां जोमैटो फूड डिलीवरी उपलब्ध करवाती थी । इसने शैडोफैक्स, पोर्टर, लोडशेयर द्वारा उपलब्ध कराने वाली सर्विसेज की तर्ज पर छोटे इंट्रासिटी पैकेज देने के लिए छोटे और बड़े दोनों व्यापारियों को टारगेट किया। और अब एक साल के मर्द यह सर्विस को बंद कर दिया गया है। हालांकि, जोमैटो की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

जोमैटो का हाइपरलोकल डिलीवरी में प्रवेश ऐसे समय में हुआ जब इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डंजो का कारोबार मंदी से गुजर रहा था। बता दें कि डंजो रिलायंस रिटेल समर्थित कंपनी है। डंजो के संचालन में मंदी के कारण सॉफ्टबैंक समर्थित ओला ने हाइपरलोकल डिलीवरी सेगमेंट में प्रवेश किया। जोमैटो द्वारा एक्सट्रीम लॉन्च करने से कुछ समय पहले ओला पार्सल पिक-अप और ड्रॉप सेवा बेंगलुरु में लॉन्च की गई थी।
इस बीच, जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी पेशकश ‘लीजेंड्स’ को एक बार फिर लॉन्च किया है। वहीं, जोमैटो के शेयर की बात करें तो यह 207.30 रुपये पर था। यह पिछले कारोबारी दिन से 0.41% टूटकर बंद हुआ है।