Pure Veg Fleet:शाकाहारी खाना खाने वालों के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी लोगों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। कंपनी की ऐप में अब यूजर्स प्योर वेज मोड को सेलेक्ट कर पाएंगे।
इनमें उन्हें केवल उन रेस्टोरेंट से ही खाना डिलीवर किया जाएगा जहां केवल वेजिटेरियन खाना बनता है। जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल 100% शाकाहारी पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए जोमैटो पर “Pure Veg Fleet” के साथ-साथ ‘Pure Veg Mode’ लॉन्च किया।
दीपेंद्र गोयल का कहना है कि यह सुविधा उन्होंने पूरे भारत में शुरू कर दी है। सीईओ दीपेंद्र गोयल का कहना है कि उन्हें यह फीडबैक मिल रहा था कि कुछ शाकाहारी लोग इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित होते हैं कि उनका खाना कैसे बना होगा और उनका कैसे पहुंचाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्योर वेज मोड को शुरू किया है। प्योर वेज फ्लीट भी हमेशा शाकाहारी खाना ही डिलीवर करेगी।
गोयल ने यह भी साझा किया कि प्योर वेज मोड केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसने वाले रेस्टोरेंट की सूची देगा, और ये ऑर्डर हरे डिलीवरी बॉक्स वाले प्योर वेज फ्लीट द्वारा डिलीवर किए जाएंगे।