जोमैटो ने अब अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, जाने अब क्या पड़ेगा आपकी जेब पर असर

अगर आप भी बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं और आप बाहर खाना खाने के शौकीन है और अक्सर आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करते…

n6023034561713772187874729ec03c9e04fb9b5d07e8c4007bd4a7290ed3690daa108f44226ed6fa2c0744

अगर आप भी बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं और आप बाहर खाना खाने के शौकीन है और अक्सर आप जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब जोमैटो से खाना मंगवाना काफी महंगा पड़ने वाला है।

कंपनी ने हार ऑर्डर पर अब अपनी प्लेटफार्म फीस 25% तक बढ़ा दी है यानी हर ऑर्डर पर ₹5 अब ज्यादा देने होंगे
इसके अलावा कंपनी ने दो शहरों के बीच अपनी सर्विस बंद कर दी है। इससे पहले अगस्त 2023 में भी जोमैटो ने ₹2 प्लेटफार्म फीस बढ़ा दी थी जनवरी में ₹1 से लेकर ₹4 तक की फीस बढ़ाई गई थी।

बंद हुई इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस-

इंटरसिटी सर्विस के तहत ग्राहक किसी अन्य शहर के रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर कर सकते थे। इसके लिए प्लेटफार्म पर लीजेंड टैब होता है। जोमैटो अपने ग्राहकों के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान भी देती है, जिसमें आपको कोई डिलीवर चार्ज नहीं देना होता, केवल प्लेटफार्म फीस देनी होती है।