Zomato Delivery Charges: ₹10 की पानी की बोतल ₹100 में बेचने पर मचा बवाल, कंपनी ने मांगी माफी

टेक सेक्टर के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ₹10 की पानी की बोतल के…

Zomato Faces Backlash Over ₹10 Water Bottle Sold for ₹100

टेक सेक्टर के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ₹10 की पानी की बोतल के लिए ₹100 का भुगतान किया। यह मामला एक कॉन्सर्ट वैन्यू का है, जहां बाहरी पानी लाने की अनुमति नहीं थी।

क्या है पूरा मामला?

पल्लव डे नामक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पानी की दो बोतलों के बिल की तस्वीर साझा की और जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को टैग किया। उन्होंने लिखा, “जोमैटो को कॉन्सर्ट वैन्यू पर ₹10 की पानी की बोतल ₹100 में बेचने की अनुमति कैसे दी गई, जबकि वहां किसी को अपनी पानी की बोतल लाने की अनुमति नहीं थी?”

जोमैटो की सफाई

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद, लोगों ने कॉन्सर्ट जैसे इवेंट्स में लगाए जाने वाले अधिक शुल्क पर नाराजगी जाहिर की। जोमैटो ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वह इवेंट आयोजक नहीं है, बल्कि सिर्फ शो की टिकटिंग पार्टनर थी।

जोमैटो ने एक बयान में कहा, “हमें आपके अनुभव के लिए खेद है। हमने आपकी प्रतिक्रिया पर ध्यान दिया है और इसे भविष्य में बेहतर इवेंट आयोजन में शामिल करेंगे।”

आयोजकों पर भी उठे सवाल

पल्लव डे ने इवेंट के आयोजकों को भी टैग करते हुए लिखा कि यह ईवा लाइव था जिसने ₹10 की पानी की बोतल ₹100 में बेची। उनकी पोस्ट ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा।

लोगों ने किए ऐसे ही अनुभव साझा

कई यूजर्स ने अपने अनुभव कमेंट में साझा किए। एक यूजर ने लिखा, “अहमदाबाद में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मैंने ₹300 में पानी की बोतल खरीदी थी।”

Leave a Reply