पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक किमतोली प्रबंधक के खिलाफ कास्तकारों का प्रदर्शन

  नकुल पंत लोहाघाट। जिला सहकारी बैंक किमतोली के शाखा प्रबंधक के खिलाफ डुमडाई साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष कृपाल दत्त के नेतृत्व में कास्तकारों…

IMG 20190111 WA0024 crop 866x603

 

नकुल पंत

लोहाघाट। जिला सहकारी बैंक किमतोली के शाखा प्रबंधक के खिलाफ डुमडाई साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष कृपाल दत्त के नेतृत्व में कास्तकारों द्वारा आरोप लगाते हुए प्रबंधक जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ को पत्र भेजा गया।कास्तकारों का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है कहा की कास्तकारों द्वारा पूर्ण वसूली जमा करने के उपरांत उन्हें अग्रिम ऋण देने में आनाकानी की जा रही है तथा शाखा प्रबंधक एवम कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार नहीं किया जा रहा है ।क्षेत्र के किसानों द्वारा डुमडाई साधन सहकारी समिति में सहायक विकास अधिकारी के समक्ष जोरदार नारेबाजी की गई, समस्त काश्तकारों का कहना था कि अगर शाखा प्रबंधक द्वारा ऋण देने में परेशान किया गया तथा बैंक द्वारा काश्तकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान दान सिंह भंडारी, आन सिंहभंडारी, लक्ष्मण सिंह, जोगा सिंह,भवानी सिंह, कुंदन सिंह, जगदीश चंद्र आदि मौजूद रहे।