युवती पर तेजाब फैंकने वाले शैतान को मिली सजा, सात साल के कारावास की भोगनी होगी सजा

युवती पर तेजाब फैंकने वाले शैतान को मिली सजा, सात साल के कारावास की भोगनी होगी सजा अल्मोड़ा:- शादी की तैयारियों में जुटी युवती पर…

युवती पर तेजाब फैंकने वाले शैतान को मिली सजा, सात साल के कारावास की भोगनी होगी सजा

अल्मोड़ा:- शादी की तैयारियों में जुटी युवती पर सरे राह तेजाब फैंकने वाले शैतान को आखिरकार उसकी करनी का फल मिल गया| इस अभियुक्त को न्यायालय ने सात साल की कठोर कारावास व 25 हजार रुपये की सजा सुनाई है| मामला करीब 14 साल पुराना है| इस अभियुक्त का एक साथी अभी तक फरार चल रहा है।
हल्द्वानी के आजादनगर क्षेत्र में वर्ष 2003 की यह घटना है, जब आजाद नगर निवासी एक युवती नाजीमा(काल्पनिक नाम)एक हफ्ते बाद होने वाली अपनी शादी की तैयारी को लेकर अपनी सहेलियों के साथ अपने घर से हल्द्वानी की बाजार की ओर आ रही थी कि क​ब्रिस्तान के गेट पर आजादनगर शफीक ने अपने साथियों के के साथ मिलकर उस पर तेजाब उडेल दिया। इस घटना में पीड़िता के साथ की दूसरी लड़कियों पर भी तेजाब गिरा था। 12सितंबर 2003 को पीड़िता की मां ने पुलिस थाना हल्द्वानी में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और इस मामले में एसीजेएम हल्द्वानी मुकेश चंद्रा ने शफीक को सात साल की कैद और 25 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।