पिथौरागढ़। सोर घाटी के युवाओं ने त्रिशूल चोटी फतह कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि प्री-एवरेस्ट मैसिफ अभियान में एवरेस्ट समेत विभिन्न चोटियों में आरोहण के लिए दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया में देशभर से 53 युवाओं का चयन हुआ था जिसमें पिथौरागढ़ जिले के साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था आइस के चार सदस्य भी शामिल हैं। कुल 53 में से 40 सदस्यों ने इस चयन अभियान के तहत 7,120 मीटर की ऊंचाई वाले माउन्ट त्रिशूल का सफलतापूर्वक आरोहण किया । त्रिशूल चोटी में आरोहण करने वालों में आइस संस्था की सदस्य नन्दा, शीतल, बलजीत व मनीष कसनियाल शामिल हैं। जो जिले के लिए गर्व की बात है। भारतीय पर्वतारोहण संस्थान तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित प्री एवरेस्ट मैसिफ अभियान में एवरेस्ट, पुमोरी, लोत्से व नुप्चे चोटियों में आरोहण किया जाएगा ।
शाबास : युवाओं ने फतह की त्रिशूल चोटी
पिथौरागढ़। सोर घाटी के युवाओं ने त्रिशूल चोटी फतह कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि प्री-एवरेस्ट मैसिफ अभियान में एवरेस्ट समेत…