अल्मोड़ा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से जनता को पत्रक बांटे गए वहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने भी हस्ताक्षर किए.
जिलाध्यक्ष महेश नयाल के नेतृत्व में चले इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लोगों को सीएए(caa) के समर्थन में पत्रकों का वितरण किया.साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से समर्थन जुटाया.
इस मौके पर महेश नयाल, अमित साह मोनू,मनोज जोशी, विनीत बिष्ट,डीसीबी ललित लटवाल,देवाशीष जोशी,मनीष जोशी,जगत कनवाल,सूरज सिराड़ी,एसएस पथनी,कृष्णा सिंह,पूनम पालीपाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.