पिथौरागढ़। जनपद के युवा नेता और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर को संगठन का राजस्थान का सह प्रभारी बनाया गया है। इससे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल है।राजस्थान जैसे प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर ऋषेन्द्र महर ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
संगठन को मजबूत करने के साथ साथ पार्टी के विचारों को युवाओं तक मजबूती के साथ पहुंचाने का काम करेंगे। ऋषेंद्र को यूथ कांग्रेस का राजस्थान का सह प्रभारी बनाए जाने पर विधायक मयूख महर, जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, संतोष गोस्वामी, जीवन वल्दिया, भुवन पांडे, करन सिंह, महेंद्र लुंठी, आनंद धामी, पारस रस्यूनी, अमित जोशी, जीवन कोहली, कमलेश कश्नयाल, ऋषभ कल्पासी, कमल भंडारी, दीपक जोशी, रोहित कोहली, शिवम पंत, रवि बोरा सहित अन्य कार्यकर्नेताओं खुशी व्यक्त की है।