युवा शटलर लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन , जीता यूथ ओलिंपिक में रजत

टीम इवेंट में हासिल किया स्वर्ण पदक डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन…

IMG 20181013 WA0048

टीम इवेंट में हासिल किया स्वर्ण पदक

IMG 20181013 WA0048

डेस्क:- 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त कर इतिहास दोहराया |
लक्ष्य को कल रात फाइनल में चाइना के ली शिफेंग से 15-21 व 19-21 से हार का सामना करना पड़ा ।लक्ष्य को रजत पदक प्राप्त हुआ
लक्ष्य को टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।
लक्ष्य अल्फ़ा टीम में शामिल थे
यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि टीम इवेंट में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया हर टीम में 4 सर्वोच्च पुरुष व 4 महिलायें विभिन्न देशों से चयनित थे ।
टीम चैम्पीयन्शिप में पुरुष एकल , महिला एकल , पुरुष युगल , महिला युगल मिश्रित युगल आयोजित हुए ।
लक्ष्य की अल्फ़ा टीम ने कोओमेगा टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
लक्ष्य से के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत समूचे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने लक्ष्य व उनके कोच प्रकाश पादुकोण , विमल कुमार व उनके कोच व पिता डी के सेन को ढेर सारी बधाई प्रेषित की |
उत्तरांचल स्टेट बैड्मिंटॉन संघ लक्ष्य के आगमन पर उनका  सम्मान समारोह आयोजित करेगा ।