युवा पीढ़ी से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

डिग्री काँलेज भिकियासैंण में आयोजित हुआ कार्यक्रम भिकियासैंण | राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में शैक्षिक एवम सामाजिक संस्था ‘पारस’ ने युवा पीढी को नशापान से दूर…

IMG 20181010 WA0035

डिग्री काँलेज भिकियासैंण में आयोजित हुआ कार्यक्रम

IMG 20181010 WA0034
भिकियासैंण | राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में शैक्षिक एवम सामाजिक संस्था ‘पारस’ ने युवा पीढी को नशापान से दूर रखने के लिये गोष्ठी आयोजित की | जिसका शुभारंभ प्राचार्या डाक्टर संगीता गुप्ता ने करते हुये कहा नशा मानवीय मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है |उन्होंने सामाजिक बुराईयों की जड़ नशे को बताते हुये कहा अधिकाशं जघन्य अपराध नशे का वजह से ही होते आये हैं |
पारस द्वारा चलाये गये व्यसन मुक्त समाज के तहत गोष्ठी को संबोधित कर संस्था के अध्यक्ष व शिक्षाविद कुबेरसिंह कड़ाकोटी ने कहा छात्र छात्राओं के पास अध्ययन के अतिरिक्त घर, परिवार व समाज के आदर्श नागरिक बनने की भी जिम्मेदारी है |यह तभी संभव है जब हम संस्कारवान व व्यसन मुक्त होने का दृढ संकल्प लेंगे उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति पर चिंता जताते हुये यदि यह लत समाज से दूर नहीं हुई सामाजिक कुरीतियों का ग्राफ और तेजी से बढेगा | इस मौके पर छात्र छात्राओं को व्यसन मुक्त समाज निर्माण के लिये संकल्प भी दिलाया गया | गोष्ठी में प्राचार्य डाक्टर संगीता गुप्ता , कुबेरसिंह कड़ाकोटी , लीला बिष्ट , रजनी शर्मा ,संजीव मल्होत्रा ,मुकेशचंद्र, नरेंद्र सिंह , हंसी कड़ाकोटी ,कृष्ण चंद्र , चंद्रा गोस्वामी , सुनील कुमार आदि ने विचार रखे|

IMG 20181010 WA0035