रावण की पुकार-: चैन से मरना है मुझे आराम चाहिए,इस भीड़ में मुझे एक राम चाहिए

रावण की पुकार-: चैन से मरना है मुझे आराम चाहिए,इस भीड़ में मुझे एक राम चाहिए

IMG 20191008 WA0005
IMG 20191008 WA0005

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:-
कविता (रावण की पुकार)

राजनीति से उलझी दुकान मे,
भारी भीड़ से भरे मैदान में
एक लम्बा काफिला आया,
लम्बी प्रतीक्षा के बाद
नेताजी ने धनुष उठाया!
पूरा मैदान खचाखच भरा था,
वो इसलिए क्योंकि आज दशहरा था!
भीड़ और काफिला जानलेवा बाढ जैसा था,
सामने रावण का पुतला लम्बे ताड़ जैसा था;
जयकारों के बीच अब समय आया
नेता जी ने बाण चलाया,
मगर,मगर एक घटना देख
भीड़ का सर चकराया!
आयोजक हैरान थे,
चमचे परेशान थे,
ये कैसा चक्कर चल रहा है,
आखिर पुतला क्यों नहीं जल रहा है?
झूठा सा ताज़ तख़्ते में आ गया,
पूरा प्रशासन सख़्ते में आ गया,
तभी……..
तभी एकाएक पुतले से आवाज आयी,
अरे ये क्या कर रहे हो भाई?
ये कैसी नीतियों का जंजाल कर हो,
सरेआम खामखा बवाल कर रहे हो,
पाप के कोयले तो तुम सुलगा रहे हो,
सरेआम राम को झुठला रहे हो,
आज ये कैसा समय आ रहा है?
रावण को रावण ही जला रहा है?
देखो मैं कब से सबकुछ सह रहा हॅू
अब हाथ जोड़कर सभी से कह रहा हॅूं,
चैन से मरना है मुझे आराम चाहिए,
इस भीड़ के बीच से मुझे एक राम चाहिए।

’’मनी नमन’’
मनी नमन अल्मोड़ा के युवा कवि हैं जो विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से रचनाएं लिखते हैं|