VIDEO: कानपुर में यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाये ₹50000 के नोट, लूटने के लिए जमा हुई लोगों की भीड़

लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और वह किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे ही अजीब वीडियो…

YouTuber throws ₹50,000 notes from flyover in Kanpur,

लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और वह किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे ही अजीब वीडियो कानपुर से आ रहा है ,जहां पर एक शख्स ने फ्लाईओवर से ₹50000 के नोट उड़ाए।

इस दौरान शख्स ने ₹200-200 के नोट फ्लाई ओवर से फेंकने शुरू कर दिए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इसे लूटने के लिए जमा हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाएं नोट

युटुबर नोट उड़ा रहा था और इसे दूसरा शख्स शूट कर रहा था। इस वीडियो में आप देख सकते कि यूट्यूबर नोट उड़ा रहा है और उसके पास खड़ा एक शख्स इसको शूट कर रहा है। यूट्यूबर ने जो ये पैसे उड़ाएं है, उससे लगता है कि व्यूज और लाइक्स के लिए ऐसा किया गया है।

पुलिस का बयान

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर बवाल मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि वीडियो की जानकारी नहीं आई है और जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply