जूस में थूक मिलाकर बेच रहें थे विशेष समुदाय के युवक, पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर 121 में समुदाय विशेष के दो लोगों द्वारा जूस में थूक मिलकर बेचने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने…

n6180053761718601847457f4436dd0270af4646f62b38e893b482c5e820af8cd753043432f4dc55aaeaf57

नोएडा के सेक्टर 121 में समुदाय विशेष के दो लोगों द्वारा जूस में थूक मिलकर बेचने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थूक मिलाकर जूस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम सेक्टर 121 में गढ़ी चौखंडी गांव के समीप स्थित जूस की एक दुकान पर हुई, जब स्थानीय निवासी सतीश भाटिया वहां जूस पीने गए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय फेज 3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद में सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के पास से दोनों आरोपियों- जमशेद (30) और सोनू उर्फ साहबे आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।क्षितिज भाटिया ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी निवासी है। शनिवार शाम को अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास जूस पीने गए।

वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में तीन से चार बार थूककर जूस दे रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसने अभद्रता करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी अपना स्टॉल छोड़कर भी वहां से भाग गया।एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शाहेब आलम और जमशेद खान को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपी मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। जो पिछले काफी समय से शहर में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगा रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।प्रवक्ता ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए(1)(बी) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 270 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने का घातक कृत्य) और 34 (समान मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।