बागेश्वर, 11 जून 202
जनपद के बैजनाथ थाना के अंतर्गत एक गांव में युवक की लाश (dead body) मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बैजनाथ के अंतर्गत ग्राम बण्ड में आज सुबह गंधेरे में एक युवक की लाश (dead body) पड़ी मिली. मृतक का नाम दीपक नेगी उम्र 26 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह बताया जा रहा है. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष पंकज जोशी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इधर पुलिस उपाधीक्षक ने गांव का दौरा कर मामले में जानकारी हासिल की. पुलिस मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी गई है.
इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है. विस्तृत जानकारी के लिए बने रहे उत्तरा न्यूज के साथ.