उत्तराखंड गदेरे में नहाने गया युवक डूबा पानी में, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड में बताया जा रहा है कि एक युवक गदेरे में नहाने गया था। पौड़ी तहसील के राजस्व कफोलस्यू-दो में ईडगाड (गदेरे) में नहाते समय…

Screenshot 20240621 084254 Chrome

उत्तराखंड में बताया जा रहा है कि एक युवक गदेरे में नहाने गया था। पौड़ी तहसील के राजस्व कफोलस्यू-दो में ईडगाड (गदेरे) में नहाते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तहसील पौड़ी के कफलोस्यू-दो क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ज्योति मोहन सिंह का कहना है कि पातल निवासी नरेश चमोली पुत्र राजा राम चमोली बुधवार को ईडगाड गदेरे में नहाने के लिए गया था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसका दोस्त उसे देखने गया जहां नरेश के कपड़े रखे थे लेकिन वह नजर नहीं आ रहा था।

सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस एसडीआरएफ सतपुली ने नरेश की तलाश करनी शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चला। उप निरीक्षक का कहना है कि बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ ने ईडगाड के तालाब से नरेश के शव को रेस्क्यू किया।