अल्मोड़ा :- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मतदाताओं हेतु ‘‘इन्टरेविटिव सेशन‘‘ का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में 17 से 22 आयु वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग भारत सरकार के व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह ने समस्त युवाओं को वोट की महत्ता को बताते हुए कहा कि वे अपने आसपास के समस्त मतदाताओ को जागरूक करते हुए होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान द्वारा हमे दिये गये अधिकारो में सबसे बड़ा अधिकार मत देने का अधिकार है। हमारा मत ही हमारे देश की विकास की राह चुनता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं उन्होंने भी युवाओं से वोट की अपील की |
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप मनुज गोयल ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर वोटर हैल्प लाईन 1950 लगातार कार्य कर रहा है। निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी मतदाता काल सेन्टर पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाता को अपने मत का महत्व पता होना चाहिए। इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट ने समस्त युवा मतदाताओ को वोट की महत्ता बताते हुए वोट देने की अपील की और कहा कि इस लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें। इस अवसर पर पावर पाइंट के माध्यम से ‘‘इन्टरेविटव सेशन” के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियोज, नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता, शहरी प्रवृत्ति/धारणा, सुगम निर्वाचन तथा प्रथम बार मतदाता बनने की महत्ता उपस्थित प्रतिभागियों को दिखायी गयी। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर, प्राचार्य डायट राजेन्द्र् सिंह, प्रकाश पंत, दुर्गेश्वर त्रिपाठी, गोपाल सिंह गैड़ा, गोपाल गिरि, सरिता पाण्डे, दीपा जलाल आदि उपस्थित थे।