रामनगर में युवा टीम (youth team) बांट रही जरूरतमंदों को भोजन और दूध

रामनगर शहर के कुछ उत्साही नवयुवक अपने प्रयासों से प्रचार से दूर रहकर प्रतिदिन भोजन बांटने और जरूरतमंद लोगों को दूध भी मुहैया करवा रहे हैं।

youth team

रामनगर में युवा टीम (youth team) की अच्छी पहल

लाॅकडाउन में सभी अपने स्तर से कुछ न कुछ कार्य कर रहे है। रामनगर में कुछ उत्साही नवयुवकों का ग्रुप जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्य कर रहा है। रामनगर के उत्साही नवयुवक लखनपुर से किचन में भोजन बनाकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भोजन बांटने का काम कर रहे हैं।

अब तक हजारों लोगों को भोजन वितरण कर चुके यह युवा प्रचार से दूर रहकर अपना काम कर रहे हैं। नगर के समीप आमडंडा खत्ता, शिवलालपुर बस्ती, रेलवे स्टेशन,पुछड़ी, चिल्किया आदि इलाकों में प्रतिदिन भोजन बांटने का काम कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उत्साहित नवयुवकों का उत्साह वर्धन करते हुए नगर के रावत स्वीट्स के पंकज रावत ने २ दिनो के भोजन वितरण सेवा मैं स्वतः सहयोग किया जिसके वितरण का कार्य रवि फुलारा, हिमांशु फुलारा, अधिवक्ता मोहित मैनाली, अतुल पुरोहित आदि ने किया । ग़ौरतलब यह है कि यह युवक प्रतिदिन 250-300 से जरूरतमंदों को भोजन बांटने का काम कर रहे हैं और साथ ही दूध वितरण का भी कार्य कर रहे हैं। नगर के लोगों को इनका सहयोग का कार्य सराहनीय पहल है।