Almora: Bike slain of youth returning from marriage ceremony, 2 youth higher center referred
अल्मोड़ा, 06 दिसम्बर 2020
विवाह समारोह (marriage ceremony) से लौट रहे तीन युवको की बाइक रपट गयी।
जिसमें 2 युवकों को गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
काम की खबर— जल्द करा लें राशन कार्ड (rashan card) अपडेट, इस तिथि के बाद हो जाएगा निरस्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड लमगड़ा के सत्यों में आज एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गयी। बाइक में जगदीश, जीवन व सुमित तीन युवक सवार थे।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बाद में दोनों युवकों को यहां जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने दोनों युवकों को यहां से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
तीनो युवक किसी विवाह समारोह (marriage ceremony) में शिरकत कर वापस घर को लौट रहे थे। बाइक रपटने से युवको के हाथ, पैर और मुंह में चोटे आई है।
उत्तरा न्यूज की फीड यानी समाचार व्हटशअप पर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LT795a8bL4n1mxjqg3hA7q
यदि आप उत्तरा न्यूज के वीडियो अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो इस लिंक को सब्सक्राइब करें