पिथौरागढ़। साहसिक खेल को बढ़ावा देने को लेकर युवाओं ने भारत-नेपाल के बीच बहने वाली महाकाली नदी में जौलजीबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग की और लहरों का रोमांच उठाया।
स्नो ट्राउट एडवेंचर टीम के युवा ट्रेनर विनोद धामी और मनोहर ऐरी ने युवाओं को साहसिक खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाकाली नदी में जौलजीबी से झूलाघाट तक राफ्टिंग करवाई।
उक्त दोनों के निर्देशन में पिथौरागढ़ के युवाओं की टीम ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अगुवाई में प्रतिभाग किया। युवाओं ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में इस गरमी की शुरुआत इससे अच्छी और क्या हो सकती है।
राफ्टिंग कराने वाले विनोद धामी ने बताया कि उनकी टीम ने पहाड़ों में पर्यटन को बढ़ावा और स्वरोजगार के रास्ते खोलने को लेकर राफ्टिंग कराने की शुरुआत की है। जिसमें उसकी बारीकियां भी समझाई जाती हैं।