अल्मोड़ा। कोरोना महामारी ने पूरे देश के साथ पहाड़ के लोगों को भी प्रभावित किया है। आज जहां तमाम संगठन अपने अपने स्तर से मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, ऐसे में पहाड़ के ही कुछ युवाओं ने पहाड़ के गांवों में महामारी से प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने और जागरूकता का बीड़ा स्वयं भी उठाया हैै।
अल्मोड़ा (Almora) में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का हुआ लोकार्पण, कोरोना से जंग में मिलेगी मदद
कोरोना से प्रभावित को सहयोग देने का ऐसा ही एक सराहनीय कार्य अल्मोड़ा (Almora) के प्रकाश सिंह बिष्ट, नीरज सिंगवाल, अजय लटवाल, हरीश बिष्ट, पंकज रौतेला, पंकज उपाध्याय, संदीप पपनै द्वारा एक टीम बनाकर किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान उन्होंने ग्रामीणों का सहयोग भी मिलता है।
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने वीडियो शेयर कर की आईएमए से यह मांग
युवाओं द्वारा 29 मई के अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील में डुंगरा गांव और फलटिया गांव में जरूरतमंद 45 परिवारों को तथा आज दिनांक 30 मई को लमगड़ा क्षेत्र के 2 गांव रौतेला जख और ध्युली धौनी में कुल 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया है। टीम के सदस्य प्रकाश बताते हैं कि जल्द ही कुछ अन्य गांव में भी सहयोग दिया जाएगा।
उत्तराखण्ड के सीएम Tirath Singh Rawat का एक और हास्यास्प्रद बयान, बोले आजादी के बाद से अब तक नहीं मिली चीनी
समाज सेवा का कार्य कर रहे युवा बताते हैं कि सामग्री क्रय का कार्य वह स्वयं की निजी राशि और साथियों के सहयोग से कर रहे हैं।