shishu-mandir

युवा नेतृत्व व समुदाय विकास प्रशिक्षण का समापन,40 युवाओं ने किया प्रतिभाग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा की ओर से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने, सरकारी योजनाओं की जानकारी ​वंचित तब​के तक पहुंचाने और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने को कहा। इस कार्यक्रम में हवालबाग, भैसियाछाना, लमगड़ा,धौलादेवी,भिकियासैण, ताकुला के 40 युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने विभिन्न गांवों से आए युवा क्लबों को खेल सामग्री का वितरण किया। इससे पूर्व शैक्षणिक सत्र में दर्पण समिति की सचिव विभु कृष्णा ने महिला सशक्तिकरण और लिंग भेद पर युवाओं को जागरुक किया। जिला युवा समन्वयक रजत शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उजाला जनकल्याण ​समिति के राजेन्द्र सिंह वाणी,ग्रास संस्था के गोपाल सिंह चौहान,डीपीएस नेगी,एचएस मेहरा, यमुना प्रसाद आदि मौजूद थे। युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।

saraswati-bal-vidya-niketan