रानीखेत। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 से 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत महाअभियान के तहत आज राजकीय महाविद्यालय रानीखेत से जय जवान जय किसान तक नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक ( विजय सिंह व चंदन सिंह) और महाविद्यालय के एनo एसo एस प्रभारी डॉ अभिमन्यु व उनके युवाओं ने साथ मिलकर स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें 400 किलो प्लास्टिक एकत्रित किया गया तथा नगर पालिका के सहयोग से कुड़े को डिस्पोज कर दिया गया । युवाओ ने जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जिसमें उन्होंने विभिन स्थानो से प्लास्टिक एकत्रित करते हुए उसका संग्रहण किया साथ ही नागरिकों को प्लास्टिक मुक्त सहर बनाने की शपथ दिलाते हुए छेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की बात की।
इस कार्य को नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक चंदन सिंह,विजय सिंह, और महाविद्यालय के एनoएसoएस प्रभारी और युवाओं द्वारा संपादित किया गया ।