सेना भर्ती में असफल होने पर अल्मोड़ा निवासी एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक चौथी बार सेना की परीक्षा में असफल हुआ था।
अल्मोड़ा निवासी युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला।युवक के पिता ने बताया कि गुरुवार को सेना भर्ती का रिजल्ट घोषित हुआ था। जिसमें उनका21 वर्षीय बेटा निर्मला पांडे चौथी बार असफल हो गया था। इस बात से परेशान होकर उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आगे बताया की निर्मल मैलकांडे धोलादेवी अल्मोड़ा अपने पिता के साथ एडम्स स्थित किराए के मकान में रहता था।
निर्मल के पिता ने बताया की उनका बेटा काफी लंबे समय से सेना भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था। इस बार भी निर्मल ने पूरी उम्मीदों के साथ परीक्षा दी थी, गुरुवार को आए रिजल्ट में उसका नाम नही था, जिस कारण वह निराश हो गया और जीवन लीला समाप्त कर ली। वही कोतवाल अरुण कुमार ने बताया की युवक के शव पोस्ट मार्टम किया गया।