रामगंगा में बहे युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी

रामगंगा में बहे युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

No clue found even after three days of youth flowing in Ramganga, rescue operation continues रामगंगा में बहे युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

भिकियासैंण सहयोगी, 03 सितंबर 2020। तीन दिन पहले पटियाचौरा से रामगंगा नदी में बहे गैरसैंण के युवक का पता नहीं चल सका है। पिछले दो दिन से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी ढूंढ खोज में लगी हुयी है।

रामगंगा में बहे युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग


जानकारी के अनुसार सूरज सती पुत्र महानंद( 20 वर्ष ) निवासी घनयाल तहसील गैंरसैंण जो बेल नैकणा मोटर मार्ग में मजदूरी का काम करता था।वह मंगलवार शाम को काम से लौटने के बाद पटियाचौरा के समीप रामगंगा नदी में नहाने गया इस दौरान उसका अचानक पांव फिसल गया तो वह नदी की तेज जलधारा में बह गया।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी तथा राजस्व टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक ढूढ खोज की लेकिन कोई पता नहीं लग सका।

प्रभारी तहसीलदार हेमंत मेहरा ने बताया है कि बुधवार दोपहर से एसडीआरएफ टीम अल्मोड़ा रामगंगा नदी में ढूढ खोज में जुटी है।फिलहाल तीन दिन बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली है।