Almora: Youth consumed poison due to unknown reasons, died
अल्मोड़ा, 14 नवंबर— Youth consumed poison अल्मोड़ा नगर के समीप पपरशैली निवासी एक युवक को अस्पताल लाने पर चकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उसके परिजन उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाये थे। पता चला है कि अज्ञात कारणों ने युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।
घटना गत देर शाम की है। लोकेश बिष्ट नाम के 29 वर्षीय युवक एक दुकान चलाता है। घटना के वक्त उसकी पत्नी भी घर पर नहीं थी। इस दौरान उसने अज्ञान कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।