महंगाई: युकांइयों ने फूंका केंद्र का पुतला

पिथौरागढ़। गैस सिलेंडर के दामों में फिर से वृद्धि और महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन…

Youth Congress workers burnt the effigy of the central government

पिथौरागढ़। गैस सिलेंडर के दामों में फिर से वृद्धि और महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लेने और महंगाई को तुरंत काबू करने की मांग की।


यूथ कांग्रेस नेता करने सिंह और शुभम बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के सिल्थाम तिराहे पर एकत्रित हुए और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युकां नेताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार लगाम लगाने में असफल है, जिससे जनता बदहाल हो गई है। लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्री इस पर बेशर्मी से चुप्पी साधे हैं।

जनता का ध्यान इन जरूरी मुद्दों और उनके कारणों से हटाने के लिए गैरजरूरी बातों को उछाला जा रहा है।उन्होंने सरकार से तुरंत इस पर लगाम लगाने की मांग करते हुए चेताया कि सरकार जनता के धैर्य की अब और परीक्षा न लें। वक्ताओं ने केंद्र सरकार को जनविरोधी बताते हुए उसके इन कदमों का लगातार विरोध करने का आह्वान किया।
प्रदर्शन में कार्तिक खर्कवाल, इंदर ऐरी समेत अनेक युवा शामिल थे।