छलड़ी के दिन बैंक, पोस्ट आफिस और कोषागारों में भी हो अवकाश, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता की मांग

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2022— यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डे ने शनिवार 19 मार्च को होने वाले होली पर्व(छलड़ी) के दिन बैंकों,कोषागारों एवं पोस्ट…

Youth Congress state spokesperson demanded holiday in banks, post offices and treasuries on the day of holi

अल्मोड़ा, 15 मार्च 2022— यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डे ने शनिवार 19 मार्च को होने वाले होली पर्व(छलड़ी) के दिन बैंकों,कोषागारों एवं पोस्ट आफिस में अवकाश नहीं किया गया है जो कि हर किसी ​की समझ से परे है। और कर्मचारी असमंजस में हैं।


उन्होंने कहा कि छलड़ी के दिन कैसे इन जगहों पर काम करने वाले लोग अपने कार्यालय आयेंगे? उन्होंने कहा कि अवकाश की सूची बनाने वालों को यह सोचना चाहिए था कि छलड़ी एक मुख्य त्यौहार है और इस दिन किसी भी कर्मचारी विशेषकर महिला कर्मचारियों के लिए कार्यालय आना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागों द्वारा स्थानीय स्तर पर भी विचार विमर्श किया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सम्बन्धित विभाग अपने कार्यालय में छलड़ी के दिन अवकाश की घोषणा करे अन्यथा उन्हें मजबूरी में इसकी शिकायत सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों से करनी पड़ेगी।