youth congress someshwar protest for road repair
युवा कांग्रेस (youth congress) कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर विधानसभा के अंतर्गत जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई सडकों की ठीक किये जाने की मांग करते हुए सड़क पर पौंधे रौंप दिये। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस सोमेश्वर भुवन दोसाद ने कहा कि ये सड़कें प्रतिदिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं और आम जनता इसका शिकार हो रही है।
साथ में महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कालेज चनौदा की अधर में पड़ी हुई भवन निर्माण प्रक्रिया व पूर्व में स्वीकृत महिला बेस चिकित्सालय के शीघ्र निर्माण के सम्बन्ध में भी अपनी आवाज बुलंद की| क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री रेखा आर्या व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को निवेदन किया गया कि शीघ्र इन समस्या का समाधान किया जाये।
इस अवसर पर भुवन दोसाद के साथ जिला महासचिव कैलाश, विजय सैजारी विधानसभा उपाध्यक्ष, दीपक बोरा सोशल मीडिया प्रभारी यु.का.सोमेश्वर, अर्जुन बोरा ,त्रिलोक बिष्ट, विनोद बोरा ग्राम प्रधान जीतब, पंकज नेगी ग्राम प्रधान पच्चीसी, संजू दोसाद, दीपक ,पवन भाकुनी ,प्रकाश भाकुनी, गिरधर बोरा ,महेंद्र गोस्वामी, सोनू, अमित, भुवनेश, सौरभ, हिमांशु ,ललित कुमार ,कमलेश, कमल समेत दर्जनों युवा कांग्रेस जन मौजूद रहे।
कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw