युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पर पहंुच गई है लेकिन सरकार अभी भी नहीं जागी है। इसीलिए युवक कांग्रेस बेरोजगारी रजिस्टर बना रही है। युकां नेताओं ने युवाआंे का आह्वन किया कि एनआरयू से जुड़ने के लिए युवा 8151994411 नंबर पर मिस्ड काॅल करें और बेरोजगारी रजिस्टर से जुड़ें, ताकि रजिस्टर तैयार कर राष्ट्रपति के समक्ष रखकर युवाओं का हक मांग सकें। विस क्षेत्र अध्यक्ष शुभम बिष्ट तथा राजेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की बात कही थी, लेकिन युवा बेरोजगारी के दलदल में लगातार धंसता जा रहा है, जिसके खिलाफ उठ खड़े होने की जरूरत है।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1