जेएनयू की घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने की प्रार्थना सभा,देश में शांति की कामना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें संबंधित वीडियो

holy-ange-school
जेएनयू की घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस ने की प्रार्थना सभा,देश में शांति की कामना

अल्मोड़ा। बीते दिनो जेएनयू में हुई घटना व छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में मंगलवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रार्थना सभा की.

ezgif-1-436a9efdef

कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रगीत एवं महात्मा गांधी की प्रिय प्रार्थना रघुपति राघव राजा राम गाई और देश में शांति व्यवस्था स्थापति करने और छात्रों व युवाओं पर हो रहे अत्याचार में अपना विरोध जताया।

इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि छात्र राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जब-जब छात्र सड़कों पर उतरते हैं तो याद रखना होगा कि सरकार को जाना पड़ता है.

कहा कि युवा कांग्रेस छात्रों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। इस मौके पर यहा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, अल्मोड़ा युंका विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, संजीव कर्मयाल, सुनील सिंह कठायत, आशीष पंत, मोहन देवली, आलम कुरैशी, सुमीत कुमार, उमेश गुरुरानी, लोकेश तिवारी, योगेश जोशी, राहित जोशी, संजू सिंह, बाल विक्रम सिंह रावत, अमित बिष्ट, नितिन रावत, राजन रस्तोगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

must read it

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….

Joinsub_watsapp