अल्मोड़ा: गड्ढों के खिलाफ यूथ कांग्रेस(Youth congress) की गांधीगिरी, माल रोड में बने गड्ढों पर पौंधारोपण कर जताया विरोध

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2020शहर की कोई सड़क ऐसी नहीं जिसमें गड्ढे न हुए हो। सड़कों में बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे है। कई…

Youth Congress

अल्मोड़ा, 13 मार्च 2020
शहर की कोई सड़क ऐसी नहीं जिसमें गड्ढे न हुए हो। सड़कों में बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे है। कई लोग इसमें चोटिल भी हो चुके है लेकिन जिला प्रशासन, लोनिवि विभाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि आंखे मूंदे हुए है। आज यूथ कांग्रेस (Youth congress)ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए माल रोड में बने गड्ढों पर पौंधारोपण ​कर विरोध जताया। साथ ही शीघ्र गड्ढों को भरे जाने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष वैभव पांडेय के नेतृत्व में सभी यूथ कांग्रेस (Youth congress) कार्यकर्ता प्रधान डाकघर के पास एकत्रित हुए। यूकां कार्यकर्ताओं ने सड़क के बीचों बीच बने गहरे गड्ढें पर मिट्टी भरकर उसमें पौंधारोपण किया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले राहगीर भी हैरान रहे।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष वैभव पांडेय ने कहा कि विगत लम्बे समय से जेल रोड, मालरोड, करबला—धारानौला रोड, धार की तूनी से शैल रोड सहित अल्मोड़ा की अधिकांश सड़कों में जानलेवा गड्ढे हो गये है। आए दिन इस सड़क मार्ग से जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी समेत स्थानीय जनप्रति​निधि आवागमन करते है लेकिन कोई भी इस समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है। पांडेय ने कहा कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के इस रुख से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।

विधानसभा अध्यक्ष सोमेश्वर ललित सिंह फर्त्याल ने कहा कि कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठी है।

इस अवसर पर कमल कोरंगा, सोहित भट्ट, राहुल अधिकारी, उज्जवल जोशी, हिमांशु बिष्ट, विनय सैलानी, अर्पित वर्मा, चंदन बिष्ट पवन रौतेला, नवीन नेगी, गौरव राठौर, रोमेश थापा समेत अन्य कई कार्यकर्ता (Youth congress) मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos