लापता जवान राजेंद्र नेगी को खोजकर लाने हेतु युवा कांग्रेस बागेश्वर ने दिया प्रार्थनापत्र

देश की सीमाओ की रक्षा करते हुए 8 जनवरी को कश्मीर गुलमर्ग से लापता उत्तराखंड गढ़वाल राइफल के जवान राजेंद्र नेगी को खोजकर वापस लाने…

IMG 20200117 WA0010

देश की सीमाओ की रक्षा करते हुए 8 जनवरी को कश्मीर गुलमर्ग से लापता उत्तराखंड गढ़वाल राइफल के जवान राजेंद्र नेगी को खोजकर वापस लाने का प्रार्थनापत्र युवा कांग्रेस बागेश्वर के द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को प्रेषित किया गया। दर्शन कठायत, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं ने मांग की कि भारत सरकार सवोच्च प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द जवान राजेंद्र नेगी की घर वापसी का प्रयास करे। युवाओं ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पूरा देश जवान राजेंद्र के परिवारजनों के साथ है तथा हर तरीके से उनकी मदद की जाएगी।