ऑनलाइन गेम में हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के विष्णुपुरम colony में रविवार को 24 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची police ने दरवाजा तोड़कर शव…

suicide attempt

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के विष्णुपुरम colony में रविवार को 24 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची police ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर postmartem के लिए भेज दिया। युवक के पास से police ने एक suicide note बरामद किया है, जिसमें उसने online game में रुपये हारने की वजह से खुदकुशी की बात लिखी है।

महाराजगंज जिले के सुभाष नगर निवासी इंद्रजीत यादव का बेटा अमित कुमार यादव शाहपुर इलाके के विष्णुपुरम colony में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही मोहल्लों के बच्चों को tution पढ़ाता था।

रविवार की दोपहर अमित के भाई अमरेश कुमार ने उसके पास कई बार phone किया phone नहीं उठने पर घरवाले परेशान हो गए। इसके बाद अमरेश कुमार महराजगंज से विष्णुपुरम colony पहुंचा जहां कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर शाहपुर police को उसने सूचना दी। मौके पर पहुंची police ने दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे मे रस्सी के सहारे लटकता मिला।

Sucide note में उसने लिखा है कि online game खेलने से काफी रुपये हारने से मैं कर्ज मे डूब गया था। जिसकी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पास से Sucide note मिला है। PM report के बाद आगे की कार्यवाही की जायेंगी।