पिथौरागढ़। मंदिर से घंटियां व लोहे के कुंडे चोरी करने के आरोप में एक युवक को चोरी के सामान सहित दबोच लिया गया।
बीते 29 सितंबर को ग्राम रुईना, पिथौरागढ़ निवासी हरीश कुमार एक व्यक्ति को पकड़कर थाना जाजरदेवल लाये। साथ ही उन्होंने तहरीर दी कि रुईना गांव के ग्राम प्रहरी केशव दत्त भट्ट ने उन्हें सूचना दी कि कैलपाल मन्दिर में एक आदमी घंटियां चोरी कर रहा है। इस पर केशव दत्त भट्ट व रवि दिगारी ने मंदिर पहुंचकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र स्व देव राम, निवासी मड़ेगांव, वड्डा बताया। बताया कि तलाशी में उसके पास से मंदिर से चुराई हुई 12 बड़ी घंटियां व लोहे के कुंडे बरामद हुए। आरोपी को चोरी किये गए सामान के साथ थाने लाया गया।
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने आरोपी सुमित कुमार से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया । पुलिस ने चोरी हुई घंटियां व लोहे के कुंडे कब्जे में ले लिए। आरोपी सुमित कुमार उम्र 34 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।