उत्तराखंड में फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ परीक्षा देने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ शामिल होने पहुंचे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी…

Screenshot 20240424 122045 Chrome

एसएसबी भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ शामिल होने पहुंचे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से फर्जी डाक्यूमेंट्स फोटो सहित सारे प्रमाण पत्र झूठे मिले हैं।एसएसबी से पता चला कि कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ इस मुकदमे को दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच चल रही है।

वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनगर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील रावत का कहना है कि सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली की ओर से बीते सोमवार को केंद्रीय कृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर में जलवाहक की परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षा के पीठासीन अधिकारी एवं केंद्रीय कृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया था कि आरोपी परीक्षा में फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों, फोटो, के साथ आया था और अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।