Tanakpur-गुलदार की खाल के साथ युवक गिरफ्तार,पुलिस टीम जुटी जांच में

Youth arrested with leopard skin, police team under investigation

टनकपुर सहयोगी। पुलिस और एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मादक पदार्थों/वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम के एसओजी, कोतवाली टनकपुर और वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविन्द सिह ज्याला पुत्र राम सिह ज्याला निवासी ग्राम कोर्ट केन्द्री हाल नायकगोठ कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत को मनिहारगोठ तिराहे पर बाईक संख्या UK—03—B—5812 में गुलदार की खाल (लम्बाई 8 फुट 7 इंच) के साथ तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

मृत गुलदार की उम्र लगभग 5-6 वर्ष है।कार्यवाही हेतू अभि० को मय खाल और बाइक के वन विभाग खटीमा रेन्ज के सुपुर्द किया गया है। तस्करी से जुङे सुत्रो के सम्बंध मे पुछताछ जारी है।
इस अवसर पर एसएचओ धीरेन्द्र कुमार, एसओजी विरेन्द्र रमोला एसआई तेज कुमार मतलूब खाँन, धर्मवीर सिँह,मनोज बैरी,भुवन पाण्डे, उमेश गिरी,बाबू लाल,महेश सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।