नौकरी के लिए युवा परेशान , आयोग ने दो साल में निकाली केवल तीन भर्तियां

राज्य लोक सेवा आयोग ने पिछले साल केवल एक ही भर्ती निकाली थी। जिसके चलते देश में बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे परंपरागत ग्रेजुएशन कोर्स किए…

n5687049821703586339259adba9a8355784582577d2ad46da84ffcb4f3e4ce0e8b602ae17437b3d0818784

राज्य लोक सेवा आयोग ने पिछले साल केवल एक ही भर्ती निकाली थी। जिसके चलते देश में बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे परंपरागत ग्रेजुएशन कोर्स किए हुए युवाओं के लिए भर्ती की भारी कमी हो गई है। हर वर्ष 15 हजार से अधिक सामान्य ग्रेजुएट पासआउट होते है और इन तीन भर्ती में केवल 785 पद थे।

युवाओं का कहना है कि दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड का राज्य लोक सेवा आयोग इस मामले में पीछे चल रहा है। भर्ती के इंतजार में युवाओं की उम्र निकल जाती है। आयोग ने वैसे तो बीते दो वर्षो में बहुत सी भर्तियां निकाली है, जिसमें समूह ख व समूह ग की भर्तियां शामिल है। जो की केवल 12 वीं पास आउट के लिए थी। सामान्य ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए नही है।

आयोग ने राज्य के युवाओं के लिए न तो पीसीएस, लोअर पीसीएसटी, जैसे भर्तियां निकाली और न ही फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, अपर निजी सचिव की भर्ती निकाली जिससे युवा काफी निराश है। युवाओं का कहना है कि भर्ती निकलने के इंतजार में युवाओं की आयु सीमा खत्म होते जा रही है। वहीं आयोग का कहना है कि नए वर्ष में ग्रेजुएट युवाओं के लिए भर्तियां निकलने की उम्मदी है।