Almora: The youth, who came to hold a press conference, accuses the BJP district president
जिलाध्यक्ष रवि रौतेला का कहना है कि इस प्रकार के किसी भी प्रकरण के संबंध में उनका कुछ भी लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने ब्याज में पैसे देने वाले लोगों के खिलाफ सीएम और डीजीपी को लिखा और यह लड़ाई वह जारी रहेंगे, यदि उन पर आरोप लगाए गए हैं तो वह न्यायालय के माध्यम से मानहानि की कार्यवाही करेंगे।
अल्मोड़ा, 20 सितंबर 2022- अल्मोड़ा भाजपा में घमासान मच गया है, 4 माह पूर्व पुलिस को शिकायत करने वाले युवक ने उसके द्वारा प्राथमिकी में भाजपा उपाध्यक्ष का नाम लिखे जाने को बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला से जोड़ दिया।
पत्रकार वार्ता करने पहुंचे अनिल बिष्ट ने मीडिया को कुछ कागज भी पकड़ाए और कहा कि जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के कहने पर उन्होंने प्राथमिकी में दर्शन रावत का नाम लिखा अन्यथा वह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाने जा रहे थे।
इस सनसनीखेज आरोपों के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
जबकि जिलाध्यक्ष रवि रौतेला का कहना है कि इस प्रकार के किसी भी प्रकरण के संबंध में उनका कुछ भी लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने ब्याज में पैसे देने वाले लोगों के खिलाफ सीएम और डीजीपी को लिखा और यह लड़ाई वह जारी रहेंगे, यदि उन पर आरोप लगाए गए हैं तो वह न्यायालय के माध्यम से मानहानि की कार्यवाही करेंगे।
पत्रकार वार्ता करने आए युवक ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगा दिए आरोप
फिलहाल आरोप प्रत्यारोप की लड़ाई फिलवक्त अनिल बिष्ट और रवि रौतेला के बीच आ गई है। दूसरे पक्ष यानि दर्शन रावत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि वह अपने ओर से कुछ पक्ष रखना चाहेंगे तो इसी खबर पर इसी स्थान पर उसे प्रकाशित किया जाएगा।