महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की मौत को देखकर आपकी भी कांप जाएगी रूंह

भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो…

Your soul will tremble after seeing the death of devotees returning from Maha Kumbh

भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो महिलाएं भी शामिल है।

स्विफ्ट डिजायर कार की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की छत उड़ गई। दरवाजे और साइड पिलर चकनाचूर हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हादसा भरतपुर के इटावा क्षेत्र में हुआ जब कुंभ से लौट रही स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में उटारदा निवासी लीला देवी, बिजवारी निवासी बच्चू सिंह और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक मोहन सिंह और राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के शव गांव भेजे गए हैं जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिजवारी गांव के रहने वाले बालकृष्ण का कहना है कि बच्चों सिंह और कमलेश का कुंभ जाने का कोई प्लान नहीं था लेकिन उनके दामाद मोहन सिंह ने उन्हें चलने के लिए कहा तो वह चले गए। गांव से निकलते वक्त उन्होंने वादा किया था कि वो सबके लिए कुंभ का जल जरूर लेकर आएंगे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देखा और गाड़ी सीधी जाकर भिड़ गई। प्रशासन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं।