आपका मोबाइल भी चार्ज करते समय हो जाता है गर्म, तो हो जाएं सावधान, ना करें यह गलतियां

आजकल बहुत कम लोग होते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है। आज के लाइफस्टाइल का हिस्सा स्मार्टफोन बन गया है। स्मार्टफोन वाले यूजर्स के…

आजकल बहुत कम लोग होते हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है। आज के लाइफस्टाइल का हिस्सा स्मार्टफोन बन गया है। स्मार्टफोन वाले यूजर्स के सामने एक आम समस्या आती है और वह समस्या यह है की चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो जाता है। मोबाइल चार्जिंग के दौरान यदि डिवाइस कुछ गर्म होता है तो यह एक सामान्य बात है लेकिन अगर यह बहुत ज्यादा गर्म होता है तो इसको बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लंबे समय तक चार्जिंग पर न लगाएं

कई बार हम देखते हैं कि मोबाइल यूजर्स अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। मोबाइल की बैटरी फुल हो जाने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है। इससे मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाता है ओवर चार्ज होने पर फोन को चार्जिंग पर लगाने से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पर प्रभाव पड़ता है।

चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग न करें

कई यूजर्स फोन को चार्ज पर लगाकर मूवी या गेम खेलते हैं।ऐसा करने से भी फोन को अपने सीपीयू और GPU से लगातार काफी प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है। इस कारण फोन गर्म हो जाता है। मल्टीटास्किंग काम होने के कारण फोन की बैटरी गर्म होने लगती है। चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

खराब चार्जर या केबल का इस्तेमाल

अगर हम मोबाइल चार्जिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी चार्जर या केबल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी फोन को नुकसान हो सकता है। इस कारण मोबाइल गर्म भी हो जाता है। मोबाइल चार्जिंग के दौरान हमेशा ओरिजिनल इक्विपमेंट का उपयोग करना चाहिए।

चार्जिंग के दौरान एयर सर्कुलेशन

जब भी अपने फोन को चार्जिंग पर लगाएं तो वेंटिलेशन का भी ध्यान रखें। कई बार इंटरनल कंपोनेंट्स द्वारा जो हीट पैदा होती है, वह मोबाइल बॉडी से बाहर नहीं आ पाती है। इस कारण फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में चार्जिंग के दौरान फोन के चारों ओर एयर सर्कुलेशन का भी ध्यान रखें।