डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वही उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया…

accident 1

डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वही उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां उसे भर्ती कर दिया गया। यह हादसा मंगलवार की रात साढ़े दस बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड पर सरगम सिनेमा के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वर निवासी संजय और आवास विकास कालोनी हलद्वानी निवासी सूरज बाइक से जा रहें थे। तभी सरगम सिनेमा के समीप तेज रफ्तार से आ रहें डंपर की चपेट में आ गए हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। इस बीच सूचना पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। वही सूरज को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है।