साइबर ठगी का शिकार हुए युवक ने गटका जहर

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में साईबर ठगी केचलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगडऩे पर युवक को राजकीयबी.डी. पांडे जिला अस्पताल…

2 1669349044

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में साईबर ठगी केचलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगडऩे पर युवक को राजकीयबी.डी. पांडे जिला अस्पताल में लाया गया जहां युवक को उपचार दिया जा रहाहै।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भवाली निवासी एक युवक नेसोमवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया।

युवक की हालत बिगडऩे के बाद परिजनोंको पता चला तो युवक के ताऊ युवक को नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल ले आए। जहां युवक को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की ओर सेपूछताछ में युवक के ताऊ जी ने बताया कि युवक के साथ साईबर ठगी हुई है।

परिजनों की नाराजगी से बचने के लिए युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया,फिलहाल युवक की हालत ठीक है।