युवक थूककर बना रहा था रोटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के…

IMG 20250111 WA0002

गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान में लेकर रोटी बना रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रोटी बनाते समय बार-बार रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने जब वीडियो का संज्ञान लिया और जानकारी मिली तो तो वीडियो थाना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार रोड आदर्श नगर खोड़ा स्थित दिल्ली चिकन प्वाइंट का निकला।

इसके बाद पुलिस ने यहां काम करने वाले इरफान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


इरफान धामपुर बिजनौर निवासी है और काफी समय से यहां काम कर रहा था। वहीं, वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह की हरकत को गलत बताया है। कुछ लोग ऐसी दुकानों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग काफी दिनों से रोटी पर थूकने की बात कह रहे थे। जिसके बाद गुरुवार को एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।


इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है विस्तृत जानकारी ली गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना खोड़ा के अंतर्गत सोम बाजार स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है।


जिसमें मूल रूप से बिजनौर निवासी इरफान पुत्र अनवर ढाबे पर रोटी बनाने का काम करता है. वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाते समय वह उसमें थूक रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply