Young man turned out to be corona positive
अल्मोड़ा, 08 दिसंबर 2020
जिला अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे कई मरीज कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जा रहे है। आज एक और 18 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे अस्पताल पहुंचे अन्य मरीजों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया।
एसएसजे(ssj) जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस तिथि तक जमा करें शैक्षणिक दस्तावेज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उपचार को पहुंचे एक युवक की कोरोना जांच की गई। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।
अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी बेस अस्पताल प्रशासन को दी गई। कोरोना (Corona) संक्रमित युवक को एंबुलेंस के माध्यम से बेस कोविड अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
Current affairs एक नज़र में, 8 दिसंबर
बताते चले कि इससे पहले बीते सोमवार को जिला अस्पताल में एक भर्ती मरीज व 4 ओपीडी मरीजों जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
उपचार को जिला अस्पताल पहुंच रहे लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हर रोज कोरोना के नये मरीज डिटेक्ट हो रहे है।