फिल्मी स्टाइल में हुआ युवक का अपहरण, हत्या के बाद रास्ते में ही फेंक दिया शव

राजस्थान के सिरोही में दिन दहाड़े बदमाशों नें फिल्मी स्टाइल में एक युवक का मारपीट कर अपहरण कर हत्या कर दी गई। अपहरण करने वाले…

IMG 20250107 WA0016

राजस्थान के सिरोही में दिन दहाड़े बदमाशों नें फिल्मी स्टाइल में एक युवक का मारपीट कर अपहरण कर हत्या कर दी गई।

अपहरण करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और मृतक युवक शेखर दमानी जो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहा था उसको रुकवाकर लाठियों और सरियों से जमकर मारपीट शुरू कर दी।


जैसे ही मौके पर लोगों कि भीड़ इक्कठा होने लगी तो वैसे ही वह लोग मृतक युवक शेखर को बाइक पर बैठाकर शहर से बाहर लेकर गए और सिर पर वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव रास्ते में फेक दिया।


मामला सिरोही जिले के शिवगंज शहर का है। यह पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इस हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

अस्पताल परिसर में लोगों कि बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है। इस हत्या कि वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। दो दिन पहले कुछ कहासूनी कि वजह से बदले कि भावना से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।


पूरे मामले को लेकर शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा का कहना है कि एक युवक शेखर दमानी को कुछ युवक उठाकर लेकर गये थे, उसके बाद उसका शव मिला है, मृतक शेखर कि मां ने थाने में नामजद कुछ युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. अभी तक एक आरोपी को दस्तयाब कर दिया है, अन्य कि तलाश जारी है.

सोमवार को मृतक शेखर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक के पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आपसी विवाद के कारण हत्या हुई. हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोग सहम गये हैं।

Leave a Reply