हल्द्वानी- माँ से कहासुनी पर नदी में कूदा युवक…पुलिस के गोताखोर ने बचाई जान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

हल्द्वानी, 09 अगस्त 2020

Haldwani – told the mother, a young man jumped into the river on a sun… a police diver saved his life
नैनीताल पुलिस एक बार देवदूत बनकर सामने आई. जब हल्द्वानी के गौला बैराज में एक 23 वर्षीय युवक ने कूद कर जान देने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया.

new-modern


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ शहर के वैलेजली लॉज निवासी युवक पुनीत कुमार जोशी पुत्र स्व. हरीश चंद्र जोशी की रविवार सुबह अपनी माँ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो
गयी.
आवेश में आकर युवक ने गौला बैराज में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बिग ब्रेकिंग— मृत शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट(Corona report) पॉजिटिव


सूचना पर काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत गोताखोर मनोज बहुखंडी व अन्य टीम के साथ गौलाबैराज पहुँचे. गोताखोर मनोज ने अपनी सूझबूझ से युवक को सकुशल बैराज से बाहर निकाल लिया.


थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया की युवक दिल्ली में जॉब करता था. लॉक डाउन में घर आया है. युवक के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है. जबकि माँ हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में कार्य करती है. सुबह माँ से कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया.

किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों के लिए केसीसी अनिवार्य

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw