युवक को फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी , ठगे 8 लाख रुपए

देहरादून। फेसबुक पर एक युवक को महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। महिला ने विदेश से पार्सल भेजने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर…

05 04 2019 fb friendship 19105158

देहरादून। फेसबुक पर एक युवक को महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। महिला ने विदेश से पार्सल भेजने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर युवक से 8 लाख रुपए ठग लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि विपिन कुमार निवासी रेस्टकैंप ने तहरीर देते हुए कहा कि फेसबुक पर एक महिला से उसकी दोस्ती हुई। जिसका नाम लिलियन क्रिस्टीना था।

दोनो के बीच बातचीत होती रही जिसके बाद क्रिस्टीना ने उससे व्हाट्सएप नंबर लिया और दोस्ती कर विश्वास में लिया। जिसके बाद महिला ने एक पार्सल की कस्टम ड्यूटी की फीस जमा करने की नाम पर अलग अलग बैंक खातों में आठ लाख रुपए जमा करवा दिए। जब युवक ने महिला से पैसे वापस मांगे तो उसने फोन बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।